News
नितिन स्पिनर्स को यार्न एक्सपोर्ट में स्वर्ण पदक
भीलवाड़ा। नितिन स्पिनर्स लिमिटेड भीलवाड़ा को प्रतिष्ठित कॉटन टेक्सटाइल एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल द्वारा कॉटन यार्न के एक्सपोर्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 50 काऊन्ट से अधिक कॉटन यार्न निर्यात के लिए स्वर्ण पदक अवार्ड एवं 50 काऊन्ट तक के कॉटन यार्न निर्यात में रजत पदक अवार्ड मिला है।
नितिन स्पिनर्स ने वर्ष 2020-21 में 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा का एक्सपोर्ट किया। यह कॉटन यार्न के एक्सपोर्ट में देश की दूसरी सबसे बड़ी कम्पनी हो गई है।
मुंबई से हुए टेक्सप्रोसिल एक्सपोर्ट अवार्ड के वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय वस्त्र उद्योग मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी द्वारा कम्पनी के चेयरमैन रतनलाल नौलखा को पदक देकर सम्मानित किया।