- परिचय सम्मलेन
श्री महेश सामाजिक एवं पारमार्थिक संस्था इंदौर द्वारा 11-12-13 अक्टूबर 2019 को अखिल भारतीय माहेश्वरी विवाह योग्य युवक-युवती एवं विशिष्ट प्रत्याशियों का परिचय सम्मलेन दस्तूर गार्डन रिंगरोड इंदौर पर आयोजित किया जा रहा है। संस्था अध्यक्ष डॉ. रविंद्र राठी ने बताया की सम्मलेन में महासभा के सभापति श्याम सोनी के साथ ही महासभा के कई गणमान्य सदस्य मार्गदर्शन के लिए सहभागिता करेंगे।
उल्लेखनीय है की संस्था के माध्यम से ही पिछले वर्ष 2018 में पहली बार दस्तूर गार्डन में तीन दिवसीय परिचय सम्मलेन आयोजित हुआ था। संस्था के परिचय सम्मलेन संयोजक रामस्वरूप धूत व प्रकाश अजमेरा ने बताया की सम्मलेन पूर्ण रूप से हाय टेक रहेगा व प्रत्याशी व माता-पिता(अभिभावक) को पृथक आवास व्यवस्था के साथ तीन दिन का भोजन, नाश्ता व हाई- टी रजिस्ट्रेशन में शामिल होंगे। रजिस्ट्रेशन शुल्क मात्र 1500/- रूपए व आवास शुल्क 1000/- (तीन दिन) का रखा गया है।
परिचय सम्मलेन की सभी समितियां अपने कार्यों को मूर्तरूप दे रही है। प्रचार प्रभारी अजय सारडा ने बताया की करीबन तीन टीम बाहर भ्रमण कर बायोडाटा एकत्रित करेंगी व पूरे भारत में फॉर्म मिलने के केंद्र बनाये गए है। फॉर्म ऑनलाइन भी उपलब्ध होंगे जिसे भरा जा सकता है।
संस्था का वेबसाइट www.shreemaheshsamajiksanstha.com पर भी फॉर्म लोड किया जा सकेगा। संस्थापक अध्यक्ष डॉ. रवींन्द्र राठी व संस्था अध्यक्ष गोपाल मानधन्या ने समाज जनो से इस अवसर का लाभ लेने की अपील की है।
Subscribe us on YouTube