News
रुचित बंग का नाम इंटरनेशनल बुक में दर्ज
अकोला। श्रीमती संगीता प्रमोद बंग के पोते और परेश-श्वेता बंग के बेटे रुचित बंग ने मात्र 4 साल की उम्र में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना कर ‘इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड‘ में अपना नाम दर्ज कराया।
रुचित मात्र 153 मिनट में भगवत गीता के 20 श्लोक बोल देता है। इतना ही नहीं 2 मिनट में 100 से अधिक राज्यों और देशों की राजधानियों के बता देता है। 25 से ज्यादा स्वतंत्र सेनानियों को फोटो देखकर पहचान लेता है और नाम बता देता है। विशेष बात यह है कि रुचित की अभी तक स्कूली शिक्षा भी प्रारम्भ नहीं हुई है।