News
रुपाली सोनी इंटरनेशनल अचीवर अवार्ड से सम्मानित
सीहोर। कथक नृत्य की प्रशिक्षिका रुपाली नवीन सोनी डायरेक्टर सरस्वती कथक (डांस) कला केंद्र की संचालिका एवं शिष्या गुनगुन पंजवानी को गोंदिया महाराष्ट्र में आयोजित कार्यक्रम में प्रयास एंटरटेनमेंट के डायरेक्टर अविनाश बडग़े एवं सुस्मिता बडग़े की उपस्थिति में प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री सुधा चन्द्रन द्वारा इंटरनेशनल अचीवर अवार्ड-2022 एवं उनकी शिष्या गुनगुन को यंगेस्ट कथक कलाकार की उपाधि से सम्मानित किया गया।
इससे पहले भी 100 से अधिक बार प्रादेशिक, राष्ट्रीय मंचो पर रुपाली को विभिन्न संस्थाओ द्वारा कथक कलाकार, कथक गुरु, प्रतिभा शिल्पकार, नृत्य साधना, कथक निर्णायक आदि अनेकानेक उपाधियों से सम्मानित किया जा चुका है।