News
शिवांगी सारड़ा ने जीता अंतरराष्ट्रीय पदक
जयपुर। समाज सदस्य विमल-नीता की बेटी शिवांगी सारड़ा ने जर्मनी के हैमबर्ग में आयोजित चैम्पियनशिप में 225.6 किलोमीटर की रेस 13 घण्टे 47 मिनट 23 सैकेंड में पूरी कर जीत का परचम लहरा दिया।
इसमें उन्होंने 180.2 किलोमीटर साइकिल से, 42.2 किलोमीटर दौड़कर और 3.2 किलोमीटर तैरकर यह अविस्मरणीय स्वर्णपदक जीतकर आयरनमैन का खिताब जीत लिया।
आयोजकों ने इस त्रिस्तरीय दौड़ का समय 15 घण्टा 30 मिनट तय किया था जबकि उन्होंने 1 घण्टा 42 मिनट पहले ही यह प्रतियोगिता जीत ली।