News
श्रेया चाण्डक को रायफल शूटिंग में सिल्वर
बीकानेर। समाज सदस्य श्रीलाल चाण्डक की सुपौत्री और राज चाण्डक की 14 वर्षीया सुपुत्री श्रेया चाण्डक ने राजस्थान राज्य स्तर की 66 वीं रायफल शूटिंग में सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
अब श्रेया राष्ट्रीय स्तर के शिविर में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी।