
स्व.श्री आनंदीलाल परवाल की पौत्री, समाजसेवी महेश-राजेश्वरी परवाल की सुपुत्री अपूर्वा परवाल राजस्थान प्रशासनिक सेवा में जोधपुर में सहायक कलेक्टर के पद पर नियुक्त हुई है। अपूर्वा ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा की परीक्षा उत्तीर्ण कर यह उपलब्धि हासिल की है।
अपूर्वा शुरू से ही मेधावी छात्रा रही है और इन्होंने सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा एवं 12वीं कक्षा में भी माहेश्वरी गर्ल्स पब्लिक स्कूल जयपुर से टॉप किया था।
इंजीनियरिंग करने के पश्चात उनकी जागरूकता प्रशासनिक सेवा के लिए हुई एवं अपने प्रथम प्रयास में ही वह आरएएस में गर्ल्स केटेगरी में नौवा स्थान प्राप्त करने में सफल रही।
अपूर्वा शतरंज की भी खिलाड़ी है तथा राज्य स्तर पर कई प्रतियोगिता भी जीती है।