News
सुमित काल्या के प्रयासों से उपलब्ध हुई रेमडेसिविर
गुलाबपुरा। कोरोना वायरस की इस आपदा की घड़ी में नगर पालिका गुलाबपुरा चेयरमैन सुमित काल्या के प्रयासों से शुरु हुआ गुलाबपुरा चिकित्सालय में आक्सीजन सुविधा युक्त कोविड सेंटर मरीजो के लिए संजीवनी साबित हो रहा है। श्री सुमित काल्या ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के प्रयास भी सफल हुए हैं।
जल्द ही गुलाबपुरा चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना भी की जा रही है जिससे मरीजों को राहत मिलेगी। शासन के सहयोग से इनकी स्थापना के साथ ही एक प्लांट श्री काल्या के प्रयासों से जल्द ही जवाहर फाउंडेशन के सहयोग से भी स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने अपने व्यक्तिगत प्रयासों से रेमडेसिविर इन्जेक्शन भी उपलब्ध करवाये हैं।