News
गरिमा माहेश्वरी हुई जर्मनी में सम्मानित
कोलकाता। समाज सदस्य पंकज-संगीता माहेश्वरी की सुपुत्री गरिमा माहेश्वरी ने विशिष्ट योगदानों के साथ जर्मनी से ‘‘बायोटेक्नोलॉजी प्रोडक्शन एण्ड न्यूट्रीशनल इवोल्युशन ऑफ बेसिडियोमायसिटस प्रोटीन्स’’ शीर्षक पर पीएच. डी. की उपाधि प्राप्त की।
इन्हें उनके इस विशिष्ट योगदान के लिये ‘‘जर्मन केमिकल सोसायटी एवं जर्मन सोसायटी ऑफ फूड केमिस्ट्री’’ द्वारा ‘‘फ्युचर ऑफ फूड केमिस्ट्री’’ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।