गौकाष्ट मशीन स्थापित
चित्तौरगढ़। पुरुषोत्तम मास के पवित्र अवसर पर अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन के आव्हान पर आध्यात्मिक एवं स्वाध्याय समिति तथा ग्रामीण विकास एवं राष्ट्रीय समस्या निवारण समिति के अंतर्गत सभी अंचलों में प्रदेशों द्वारा गौ संरक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गये। इस मुहिम के अंतर्गत गाय के गोबर से लकड़ी बनाने की कुल 9 गौकाष्ट मशीने लगाई गई।
दक्षिण राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन की प्रदेश अध्यक्ष कुंतल तोषनीवाल ने बताया कि इस मुहिम के अंतर्गत गाय के गोबर से लकड़ी बनाने की कुल 9 गौकाष्ट मशीने लगाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत चित्तौरगढ़ के बदरखा ग्राम से राष्ट्रीय महामंत्री मंजू बांगड़ द्वारा हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष आशा माहेश्वरी ने प्रोजेक्ट की प्रशंसा की।
जिलाध्यक्ष कृष्णा समदानी के अनुसार ग्राम सरपंच व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। प्रदेश सचिव अनिला अजमेरा ने बताया इन मशीनों को लगाने का मुख्य प्रयोजन यह है कि इसके द्वारा बनाई गई लकड़ी को बेचकर गौशालाओं की आमदनी होगी और बूढ़ी बीमार गायों का रखरखाव और संरक्षण होगा।
भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष सीमा कोगटा के अनुसार लावारिस लाशों के अंतिम संस्कार के लिए भी यह लकड़ी उपयोग में आएगी।