News
गौरव करवा को चार हज़ार डॉलर का पुरस्कार
हनुमानगढ़ निवासी जिला माहेश्वरी सभा के उपाध्यक्ष कृष्ण व राजकुमारी करवा के पुत्र व बिक्स 42 स्टार्टअप के सह-संस्थापक गौरव करवा ने जयपुर में आयोजित स्पर्धा में चार हज़ार अमरीकी डॉलर का पुरस्कार जीता। आईआईटी कानपुर की एल्युमनी एसोसिएशन द्वारा जयपुर के जेके लक्ष्मीपत विवि में आयोजित स्टार्टअप मास्टर क्लास कार्यक्रम में बिक्स 42 की तरफ से स्टार्टअप प्रोजेक्ट प्रस्तुत करते हुए उन्होंने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में तीस कंपनियों ने भाग लिया। विजेता के तौर पर गौरव करवा को दो-दो हज़ार अमरीकी डॉलर के अमेज़न व गूगल क्लाउड के वाउचर तथा ट्रॉफी प्रदान की गई। गौरव जयपुर राजपरिवार द्वारा प्रदान किए जाने वाले सवाई जयपुर अवार्ड 2018 से भी पुरस्कृत हो चुके हैं।
Subscribe us on YouTube