News
‘बूझो तो जाने’ कार्यक्रम का आयोजन
माहेश्वरी सखी संगठन अहमदाबाद द्वारा ‘बूझो तो जाने’ कार्यक्रम का आयोजन माहेश्वरी प्रगति मंडल, गिरधर नगर शाहीबाग में किया गया। इसमें कार से ‘ट्रेज़र हंट’ और ‘कार डेकोरेशन’ कम्पेटेशन मुख्य आकर्षण रहे। ट्रेज़र हंट में आठ टीम थी और हर टीम में चार प्रत्याशी ने भाग लिया। कार डेकोरेशन में टीम को घंटे में थीम के अनुसार कार सजानी थी।
बाकी मेंबर्स के लिए ज्ञानवर्धक गेम का आयोजन किया गया। ट्रेज़र हंट के विजेता प्रथम उर्मिला कलंत्री, उषा सोमानी, सरिता लाहोटी, वंदना बिड़ला तथा कार डेकोरेशन के विजेता प्रथम राजश्री बागड़ी, सुषमा डागा, जया जेठा, मनीषा सांवल रहीं। संगठन की निर्देशिका का विमोचन डॉ पूर्वी राठी द्वारा किया गया। उक्त जानकारी अध्यक्ष नीलिमा मालू, सचिव दीपा धूत द्वारा दी गई।
Subscribe us on YouTube