News

हेमा फाउंडेशन ने प्रारंभ की नैतिक मूल्यों की शैक्षणिक क्रांति

सूरत। समाजसेवा से शिक्षा के क्षेत्र में अपना विशिष्ट योगदान दे रही उद्योग समूह आर.आर.कॉबेल की सेवा संस्था हेमा फाउंडेशन द्वारा 1 अगस्त से नैतिक मूल्यों के क्षेत्र में शैक्षणिक क्रांति के आगाज के रूप में अपने ई-पोर्टल ‘हेम वर्च्युज’ का शुभारंभ किया जाएगा। यह ई-पोर्टल लघु फिल्मों तथा अन्य गतिविधियों द्वारा 9 जीवन मूल्यों को विद्यार्थियों तथा विद्यालयों तक पहुंचा कर मानवता की सेवा करेगा।

उद्योग समूह आर.आर. कॉबेल के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर व हेमा फाउंडेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी महेंद्र काबरा ने बताया कि समाज में नैतिक मूल्यों को नई दिशा देने के लिए फाउंडेशन विगत पांच वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत है। संस्था द्वारा कक्षा 1 से लेकर यूनिवर्सिटी स्तर तक नैतिक मूल्यों पर आधारित शैक्षणिक पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक तैयार व प्रकाशित भी कर लिया गया है।

फाउंडेशन की ट्रस्टी व क्रिएटिव डायरेक्टर अनिता माहेश्वरी ने बताया कि इसके साथ ही केंद्र व राज्य स्तरीय शैक्षिक निकाय जैसे एनसीएफ, एनसीईआरटी, सीबीएसई, स्टेट बोर्ड आदि के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के लिए प्रति वर्ष 6 जीवन मूल्यों सहित कुल 48 विषयों पर  शिक्षक मार्गदर्शिका ‘हेम दिशा’ तथा विद्यार्थियों के लिए गतिविधि आधारित अभ्यास पुस्तिका ‘हेम फॉर्मेशन’ का प्रकाशन भी किया जा चुका है।


विशेषज्ञों से नैतिक मूल्यों का पाठ:

फाउंडेशन के एसोसिएट डॉयरेक्टर अशोक माहेश्वरी ने बताया कि भारतीय जीवन मूल्य देश ही नहीं बल्कि समूचे विश्व तक पहुंचे, इस उद्देश्य से 25 जून को हेमा फाउंडेशन द्वारा एक क्रांतिकारी निर्णय लेते हुए नैतिक मूल्यों पर आधारित शैक्षणिक वेब पोर्टल ‘हेम वर्च्युज़’ लॉन्च किया गया, जिसके माध्यम से वर्तमान में 9 जीवन मूल्यों पर आधारित लघु फिल्मों तथा गतिविधियों को विद्यार्थियों तथा विद्यालयों तक पहुंचाया जा रहा है।

एसोसिएट डायरेक्टर प्रकाश जाखोटिया ने बताया कि इन पाठ्यक्रम में निर्भयता (अभय), व्यवहार (जिज्ञासा),  प्रकृति प्रेम (नेम प्लेट), आत्मविश्वास (दगड़ू), आशाएं (आशा), स्वच्छता (स्वच्छता), सांस्कृतिक प्रेम ( संस्कृति), दयालुता (परोपकार), आंतरिक समरसता (अठन्नी की खुशी) जैसे गुणों को शामिल किया गया है।

HEMA Foundation Calender

हेमा फाउंडेशन के एकेडमिक डॉयरेक्टर डॉ. नागपाल सिंह ने बताया कि इस पाठ्यक्रम को 12 शिक्षाविद्, मनोवैज्ञानिक व अन्य विशेषज्ञ बेहद प्रभावशाली व तार्किक ढंग से पेश करेंगे, जिससे छात्र सरलतापूर्वक निरंतर आत्मसात कर सकें।


अत्यंत प्रभावशाली रहेगा पाठ्यक्रम:

प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक डॉक्टर चीनू अग्रवाल ने कहा कि इस पाठ्यक्रम में मुख्य रूप से पठन सामग्री, मल्टीपल च्वॉइस क्वेश्चन (बहुविकल्पी प्रश्न), प्रैक्टिकल (प्रयोगात्मक), टास्क, रिजल्ट, रिसर्च रिपोर्ट्स, ई-सर्टिफिकेट, पुरस्कार व प्रोत्साहन आदि छात्रों, शिक्षकों व संस्थाओं के लिए हैं। इसके अलावा अभिभावक व शिक्षकों के लिए 15 जुलाई से हर बुधवार को एक वेबीनार भी आयोजित किया जा रहा है।

वहीं छात्रों का शैक्षणिक सत्र एक अगस्त से शुरू हो रहा है। इसमें हर विषय से जुड़ी अनेक गतिविधियां हर शनिवार को करायी जाएंगी। यह कोर्स 30 जनवरी 2021 को पूर्ण होगा। प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता मनोज जोशी ने विशेष आग्रह किया कि नैतिक मूल्यों को वैश्विक स्तर पर वापस जगह दिलाने के प्रयास में हेमा फाउंडेशन विभिन्न शैक्षिणिक संस्थानों, सामाजिक संगठनों आदि का सहयोग चाहता है।

फाउंडेशन के एसोसिएट डायरेक्टर तथा कार्यक्रम संयोजक संजय उपाध्याय ने बताया कि इसके लिए पोर्टल www.hemvirtues.com पर अपना पंजीकरण करें। एक क्लिक पर छात्रों की लिस्ट एक्सल शीट में दर्ज़ हो जाएगी। उन्होंने विनम्र अनुरोध किया कि सदगुणों व नैतिक मूल्यों को सीखने के लिए इस क्रांति का बढ़चढ़ कर हिस्सा बनें।


Via
Sri Maheshwari Times

Related Articles

Back to top button