Readers Column

खुशहाली का कारण है- एक चुटकी नमक

अच्छा खाना बनेगा तो घर के अन्दर खुशहाली रहेगी और यह क्षमता है नमक में। नमक के बिना तमाम मसाले भी भोजन को स्वादिष्ट नहीं बना सकते। लेकिन यह एक चुटकी नमक सिर्फ किचन की चार दीवारी तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सम्पन्नता व सुख-समृद्धि का कारण भी हो सकता है।

नमक का इस्तेमाल हम खाने पीने की चीजों में करते हैं। जरा सा नमक खाने में कम ज्यादा हो जाए तो खाने का टेस्ट बिगड़ जाता है। कहने का मतलब है कि नमक का हमारे खानपान में बहुत महत्व होता है। क्या आप जानते हैं साधारण सा दिखने वाला यह नमक हेल्थ के साथ ही आपकी किस्मत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। नमक को तंत्र एवं वास्तु शास्त्र में भी विशेष प्रयोग किया जाता हैं।

नमक का उपयोग खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ खुद को बुरी नजर से बचाने के लिए भी करते हैं। हमारे तंत्र शास्त्र में नमक को चंद्र और शुक्र का प्रतिनिधि माना गया है। नमक से कई ऐसे वास्तु उपाय किए जाते हैं, जिसे करते ही आपकी सारी परेशानियां खत्म हो जाती है।

नमक चार तरह का होता है आयोडीन, काला नमक, डली या साबुत नमक और सेंधा नमक. तंत्र-मंत्र में घर की परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए काला या सेंधा नमक का यूज किया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि नमक को कभी भी किसी व्यक्ति को अपने सीधे हाथ से नहीं देना चाहिए। कहते हैं सीधे हाथ से नमक देने से इंसान से आपकी लड़ाई हो जाती है।


एक चुटकी नमक और ढेरों फायदे

  • दूर होगी धन की कमी: आप जब भी आप घर में पोंछा लगाएं तो उसमे कुछ नमक मिला दे। ऐसा कम से कम हफ्ते में दो बार करें। ऐसा कहते हैं कि घर में नमक वाला पोछा लगाने से शीघ्र धन की प्राप्ति होती हैं। ये नमक पूरे घर को पॉजिटिव उर्जा से भर देता हैं। तो घर की तरक्की के लिए नमक से पोछा अवश्य लगाएं।
  • शौचालय या स्नानघर में रखें: नमक और कांच दोनों को ही राहू का कारक माना जाता है। इसलिए यदि आप नमक को कांच की प्याली में भरकर शौचालय या स्नानघर में रखेंगे तो वहां से निगेटिव एनर्जी का नाश होता हैं। इसके अलावा इस उपाय से वहां मौजूद सूक्ष्म कीटाणु नष्ट होते हैं।
  • बरकत के लिये करें ये: तंत्र शास्त्र में एक और उपाय बताया गया है कि नमक को कांच की प्याली में भरकर उसके अन्दर चार पांच लौंग डाल दें। ऐसा करने से घर में धन की बरकत बनी रहती है और लक्ष्मी का आगमन होता हैं। घर में सकारात्मक उर्जा हमेशा रहती हैं।
  • नमक वाले पानी से बच्चे को नहलाएं: यदि हफ्ते में एक बार बच्चों को चुटकी भर नमक डालकर पानी से नहलाएंगे तो उन्हें बुरी नज़र नहीं लगेगी। साइंटिफिक रीजन भी है कि ऐसा करने से उन्हें एलर्जी से सम्बंधित कोई बीमारी भी नहीं होगी। पति-पत्नी में झगड़ा होता है या घर में तनाव के हालात रहते हैं तो इसे दूर करने के लिए कांच की कटोरी या गिलास में सेंधा नमक डालकर, बेडरूम, ड्राईगरूम में रख दें। नमक नकारात्मक ऊर्जा को सोख लेगा और घर के हालात सुधर जाएंगे।
  • कोई बीमार हो तो करें ये उपाय: अगर कोई लंबी बीमारी से ग्रसित है तो उसके सिरहाने कांच के एक बर्तन में नमक रखें। एक सप्ताह बाद उस नमक को बदल कर दोबारा नमक रख दें। धीरे-धीरे सेहत में सुधार होने लगेगा।
  • रोजगार के लिये टोटका: जिन लोगों को नौकरी नहीं मिल रही या बिजनेस में घाटा हो रहा है तो उनके लिए शास्त्र में ये उपाय बताया गया है। इसके लिए आपको अपने हाथ में पिसा हुआ नमक लेकर उसे सिर पर से तीन बार घुमाना है। फिर अब इस नमक को दरवाजे के बाहर फेंक दें, ऐसा लगातार तीन दिनों तक करें। यदि इससे भी लाभ ना मिले तो नमक को सिर पर से उतार के शौचालय में डाल फ्लश कर दें, इससे निश्चित रूप से लाभ मिलेगा ।

Related Articles

Back to top button