News
महिला मंडल ने महेश नवमी मनाई
माहेश्वरी समाज हाई वे क्षेत्र महिला मंडल ने महेश नवमी पर्व पर शरीरिक दूरी का पालन करते हुए ‘पूर्णोदय में प्रातः शिवजी का अभिषेक कर महेश वंदना का सामूहिक गान किया।
गोविन्द मालू के आतिथ्य व महिला मंडल की अध्यक्षा सुषमा मालू के नेतृत्व मे भगवान महेश की मनोहारी झांकी सजाई गई। अलका बाहेती, सुधा मालू, विद्या मालू, उष्मा मालू सहित परिवार जन ने एकल प्रस्तुति दी और प्रसाद वितरण कर रोग प्रतिरोधक काढ़ा भी हरिकुमार और वासुदेव मालू ने वितरित किया।
Subscribe us on YouTube