News

6 वर्षीय मायशा सोमानी ने बनाया वर्ल्ड रिकार्ड

देवास। ऑल इंडिया स्केटिंग कोचेस द्वारा पूरे भारत में करीब 20 शहरों में वर्ल्ड रिकार्ड के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें तकरीबन 700 बच्चों ने भाग लिया। इसमें स्केटर द्वारा लगातार एक घंटे तक नॉन स्टॉप जलती हुई टार्च (मशाल) लेकर स्केटिंग करना थी। वर्ल्ड रिकार्ड इंडिया एवं जीनियस फाउंडेशन द्वारा देवास की 6 वर्षीय होनहार स्केटर अनिकेत व रुपल सोमानी की सुपुत्री मायशा सोमानी को वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर घोषित किया तथा ग्लोबल जीनियस रिकार्ड से भी सम्मानित किया गया। इसमें मायशा को प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान किया गया।


Related Articles

Back to top button