News
दवा तथा सॅनिटाईजर का वितरण
लोणी। प्रवरा परिसर माहेश्वरी सभा अंतर्गत आश्वी में महेश नवमी का उत्सव मनाया गया। इसमें हौम्योपैथिक दवा, आर्सेनिक अलबम 30 तथा सॅनिटाईजर का वितरण किया गया। सभी समाजजनों ने परिधान की हुई चुनरी की टोपी पहनी थी।
प्रवरा परिसर अध्यक्ष अशोक राठी ने बताया कि ‘हर घर महेश नवमी’ के साथ ही आयोजित ऑनलाईन प्रतियोगिता में समाजजनों ने भाग लिया। समारोह में प्रदेश संयुक्त मंत्री विठ्ठलदास असावा, जिला संगठन मंत्री रामचंद्र राठी, जिला संयुक्त मंत्री कैलाश बिहाणी तथा बालु बिहाणी, राजेंद्र बिहाणी, राजकुमार राठी, नंदकिशोर लाहोटी, विजय बिहाणी आदि उपस्थित थे।
Subscribe us on YouTube