News
मोहन श्री फाउण्डेशन ने की सेवा
उज्जैन। स्वर्गीय श्री मोहनलाल राठी की स्मृति में संचालित मोहन श्री फाउंडेशन द्वारा कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन के दौरान नागदा नगर जिला उज्जैन में जरूरत मन्द परिवारों को राशन उपलब्ध करवाया गया। इसके साथ ही मूक पशुओं को 1 लाख रुपए से अधिक का चारा व रोटियां खिलाई गई। पैदल अपने-अपने घरों की ओर जा रहे मजदूरों के रहने खाने व उन्हें अपने घर तक पहुंचाने का कार्य स्वयं की राशि द्वारा करवाया गया।
लगभग 400 से अधिक मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाया गया। 2200 से अधिक जरूरत मन्द परिवारों को राशन दिलाया जिसमे मोहन श्री फाउंडेशन द्वारा 20 लाख रुपए की राशि खर्च की गई। यह सम्पूर्ण व्यय राठी परिवार के मुखिया रूखमणी देवी राठी ओर गिरिराज राठी द्वारा ही किया गया।
Subscribe us on YouTube