News

“नारी शक्ति की उड़ान” पर मंथन

इन्दौर। इन्दौर जिला माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा 12-13 मार्च को स्थानीय दस्तुर गार्डन में दो दिवसीय मंथन अंतर्गत ‘‘नारी शक्ति की उड़ान’’ FAIR AND EXHIBITION आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करना था। प्रथम दिवस मेले का उद्घाटन अतिथियों द्वारा किया गया।

इसमें मुख्य अतिथि के रुप में मुख्य प्रायोजक एलेन केरियर इंस्टीट्युट कोटा के कपिल सर, सहप्रायोजक इक्वाटास बैंक से मोहित जाखेटिया, सीए मधु भूतडा, जिला अध्यक्ष राजेश मुंगड, प्रदेश अध्यक्ष -वीणा सोमानी आदि ने फेयर का शुभारंभ किया गया। संस्थाध्यक्ष सुमन सारड़ा ने बताया कि इस फेयर एण्ड एक्जीविशन में 100 से अधिक विभिन्न उत्पादों की स्टॉल थी।

इसमें सीमा गगरानी, लता गट्टानी, रेखा पसारी, सुशीला लाठी, सीमा माहेश्वरी, मीरा बंग, अर्चना भलिका, प्रीति काबरा, चंद्रा मुंदडा व शीला काबरा का सहयोग सराहनीय रहा।

संगठन की 50 से अधिक सदस्याओं ने दो माह तक लगातार मेहनत कर इसे साकार किया। संस्था सचिव नम्रता राठी ने बताया कि इस आयोजन में स्वागत समिति भी बनाई जिसमें गीता मूंदड़ा (पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षा), सुशीला काबरा (निवृत्तमान राष्ट्रीय अध्यक्षा), उर्मिला झंवर, पुष्पा आर. जाजू, आदि का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।


Related Articles

Back to top button