Readers Column

नये वर्ष में लें एक नया संकल्प

साल 2021 गुजर गया। 2022 आ गया। हर साल दर साल गुजरते रहते हैं। हम बड़े जोश से पुराने को बिदा करते हैं और नये का स्वागत करते हैं। आगत का स्वागत और विगत को बिदाई हमारी परम्परा है। क्या इन दोनों के बीच एक पल, एक बिंदू, एक ठहराव ऐसा नहीं होना चाहिये कि हम स्वागत और बिदाई संग कुछ ठहरें, सोचे, समझे और मूल्यांकन करें। आइये, नये वर्ष में लें एक नया संकल्प

आज तक 2021 तक जो किया अब वो मत कीजिये। बीते साल और इस साल के बीच कहीं ठहरिये। आप कहेंगे अब तो साल बीत गया, नये को आए भी कुछ रोज हो चुके हैं, होने दीजिये, देर आये, दुरूस्त आये। आइये कुछ मूल्यांकन करें। पिछले वर्ष क्या कोई चाहत अधूरी रह गई है।

यदि हां तो क्यूं नहीं न्यू ईयर रेजूलेशन पास करें अर्थात कोई संकल्प करें कि इस वर्ष में ये कार्य पूरा करूंगा। चाहत मात्र चाहने से पूरी नहीं होती। उसे दिमाग और कर्म से पूरा करना होता है। चाहने मात्र से ही यदि सब कुछ मिल जाता तो संसार में कोई दुखी या नाराज नहीं होता। आपका सुख आपकी सोच के साथ साथ मेहनत, लगन और कर्त्तव्यनिष्ठा से जुड़ा होता है।

‘‘बीती ताई बिसारिये’’ इस नये वर्ष में एक नया भले ही छोटा सा संकल्प लीजिये। विचार कीजिये ये संकल्प मुझे क्या प्रदान करेगा? खुशी, धन, यश, स्वास्थ्य या आत्मशांति। अब सोच विचार करें कि ये कार्य पूरा कैसे होगा? कितनी मंजिलों में पूरा होगा। सीढ़ी दर सीढ़ी आपकी कार्यप्रणाली कैसी होगी? आप अपने आप को कितना समय देंगे? अपने ही ऊपर अंकुश कैसे रखेंगे?

अब आप पूरी तरह संकल्पित हो चुके हैं। आपकी आखों के सामने सदैव इस संकल्प की तस्वीरें लगाये रखें। दिमाग में बस इसी विचार को घुमते हुए लक्ष्य प्राप्ति की दिशायें अग्रसर करें। यदि सच्ची ईमानदारी, लगन और मेहनत से आप कार्य में जुटेंगे तो आप पायेंगे निश्चित अवधि से पहले ही सफलता नजर आने लगी है। तब मंजिल पर आपके कदम और तेजी से बढ़ने लगेंगे और अब लक्ष्य प्राप्ति से आपको कोई नहीं रोक सकेगा। तो नये साल में नई राह जिंदगी की बनाइये, उस पर चलिये। नववर्ष की शुभकामनाऐं।


Related Articles

Back to top button