News
राजकुमार जाजू काव्य स्पर्धा में द्वितीय
वर्धा। रोटरी क्लब गाँधी सिटी, वर्धा के जनसम्पर्क अधिकारी तथा माहेश्वरी मंडल के समन्वयक राजकुमार जाजू ने हाल ही में रेडियो एम गिरी की ड्राइविंग एवं कविता लेखन स्पर्धा में भाग लिया था जिसमें कविता लेखन का विषय था “कोरोना और जीवन”। श्री जाजू ने इसमें द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया।