News
रमेशकुमार बंग बने फेडरेशन अध्यक्ष
हैदराबाद। तेलंगाना प्रदेश की नगरीय सहकारी बैंकों एवं क्रेडिट सोसाइटीज की प्रतिनिधि संस्था तेलंगाना प्रदेश नगरीय सहकारी बैंक्स एवं क्रेडिट सोसाइटीज फेडेरशन लिमिटेड की प्रबंध समिति के चुनाव चिकडपल्ली स्थित फेडेरशन के कार्यालय में संपन्न हुए।
तेलंगाना प्रदेश सहकारी चुनाव अधिकारी द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारी रंगारेड्डी जिले के सहकारी अधिकारी के जनार्दन रेड्डी थे। सभी प्रबंध समिति सदस्य सर्वसम्मति से अगले 5 वर्ष के कार्यकाल के लिए निर्वाचित घोषित किए गए।
इसमें अध्यक्ष रमेशकुमार बंग, उपाध्यक्ष सीएच कृष्णमूर्ति, बी बद्रीनारायण, महामंत्री संगम रामकृष्ण व संयुक्त मंत्री एम नरसिम्हा रेड्डी चुने गए। नवनिर्वाचित अध्यक्ष रमेशकुमार बंग ने सभी सदस्यों का सर्वसम्मति से दूसरी बार अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपने पर आभार व्यक्त किया।