News
ऋषि मुनि लक्ष्मी पूजन किट
अब विधि विधान से दीपावली पूजन हुई आसान
कोरोना के खतरे के बीच इस वर्ष आपकी दीपावली पूजा सुरक्षित रहे, इसके लिए ‘ऋषि-मुनि क्रिएशन्स’ ने पूजन सामग्रियों का एक विशेष बॉक्स तैयार किया है। इसमें लक्ष्मी पूजा की शास्त्रोक्त 43 वस्तुएँ हैं और पूजन विधि तथा आरती पुस्तिका भी हैं।
सारी सामग्री हानिकारक रंगों से परे हर्बल, गुणवत्तायुक्त तथा प्रामाणिक है। कुल मिलाकर यह एक ऐसा बॉक्स है जिसे लेकर आप सपरिवार बस पूजन के लिए बैठ जाइए, विश्वास कीजिए आपको किसी अन्य चीज़ के लिए उठने की ज़रूरत न पड़ेगी।
इसमें हमने वह सब कुछ संकलित किया है जिसकी आपको आवश्यकता है। आप चाहे तो अत्यंत आकर्षक पैकिंग वाले इस बॉक्स को अपने मित्रों को भी दीपावली उपहार के रूप में दे सकते हैं ताकि आपके साथ वे भी सुरक्षित दीपावली मना सकें।