News
रितेश ईनानी बने हाईकोर्ट अभिभाषक संघ उपाध्यक्ष
इंदौर। ख्यात एडवोकेट राजेंद्र व राजकुमारी ईनानी के सुपुत्र तथा बागली के सुप्रसिद्ध एडवोकेट स्व. श्री रामगोपाल ईनानी के पौत्र रितेश ईनानी पुन: उच्च न्यायालय इंदौर खण्डपीठ अभिभाषक संघ उपाध्यक्ष चुने गये।
श्री ईनानी इससे पूर्व भी संघ के उपाध्यक्ष रह चुके हैं। उल्लेखनीय है कि श्री ईनानी मूल रूप से बागली देवास के ऐसे प्रतिष्ठित परिवार से सम्बद्ध हैं, जिसमें अधिकांश सदस्य सफल एडवोकेट के रूप में सेवा दे रहे हैं।