News
साक्षी तापड़िया करेंगी विदेश मंत्रालय से इंटर्नशिप
जोगबनी। समाज के वरिष्ठ भीकमचंद तापड़िया की पौत्री और श्याम तापड़िया की सुपुत्री साक्षी तापड़िया को भारत सरकार के विदेश मंत्रालय में इंटर्नशिप करने का अवसर मिला है। साक्षी को विदेश मंत्री श्री एस जयशंकर के मातहत विदेश नीति, मंत्रालय के अन्तरवार्ताओं, मंत्रालय संबंधित संसद में प्रस्तुति, राजनयिक संबंध से संबंधित विषयों पर कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा।
इंटर्नशिप की अवधि सफलतावपूर्वक पूर्ण होने के बाद साक्षी एमबीए के लिए तैयारी करेगी। एमबीए करने के बाद वह विदेश मंत्रालय में स्थायी नियुक्ति के लिए सक्षम हो जाएगी।