बागडी को मिली अंतरराष्ट्रीय सदस्यता
नागपुर। प्रख्यात समाजसेवी, लेखक व शिक्षाविद् शरद गोपीदासजी बागडी को ‘वर्ल्ड कान्सटिट्युशन एंड पार्लियामेंट असोसिएशन, यूएसए’ द्वारा अंतरराष्ट्रीय सदस्यता प्रदान की गई है। इस प्रतिष्ठित संस्था का मुख्यालय अमेरिका में है।
यह एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है जिसका कार्य दुनिया के 190 देशों में है व संस्था के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गुसीपीस प्राईस अवार्ड प्राप्त प्रोफेसर डाँ.ग्लैन टी मार्टिन है जो रेडफोर्ड युनिवर्सिटी, यूएसए के संस्थापक व अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फिलोसोफर, रिसर्चर, लेखक, प्रौफेसर, अमेरिका व दुनिया के अनेकों संस्थाओं के प्रशासनिक पदों पर कार्यरत है।
वर्ल्ड कान्सटिट्युशन एंड पार्लियामेंट असोसिएशन संस्था अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दुनिया को बेहतर बनाने के लिए दुनिया भर मे विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करती हैं और इसकी सालाना अंतरराष्ट्रीय कोनफरेंस दुनियाभर के देशों व भारत मे होती हैं।
अध्यक्ष प्रौफेसर डाँ.ग्लैन टी मार्टिन ने ईमेल द्वारा श्री बागड़ी को सदस्यता पत्र व सदस्यता सर्टिफिकेट प्रेषित किया।