शीघ्र ही भव्य आकार लेगा श्री महेश धाम
उज्जैन। भगवान श्री कृष्ण की शिक्षा स्थली अंकपात क्षेत्र में निर्मित हो रहे भव्य माहेश्वरी भवन ‘‘श्री गंगाधर बंशीधर राठी ट्रस्ट भवन (चैन्नई) श्री महेश धाम का भूमि पूजन गत 10 अप्रैल राम नवमी के अवसर पर हुआ। देश में माहेश्वरी समाज की शान समझे जाने वाले जयपुर के माहेश्वरी भवन उत्सव की तर्ज पर बनने वाला यह भवन भूमि पूजन के साथ ही अब साकार स्वरूप लेना प्रारंभ हो गया।
भूमि पूजन समारोह के मुख्य अतिथि इस निर्मित हो रहे भवन के मुख्य दानदाता अभा माहेश्वरी महासभा के पूर्व सभापति पद्मश्री बंशीलाल राठी चैन्नई के सुपुत्र तथा अभा माहेश्वरी महासभा के कार्य समिति सदस्य नवल राठी थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में ख्यात समाजसेवी व फार्मास्युटिकल उद्यमी कमला ग्रुप ऑफ कम्पनीज पालघर (महा.) के चेयरपर्सन दिगम्बर झंवर थे।
विशेष अतिथि के रूप में ख्यात उद्योगपति रोहित सोमानी (इंदौर) उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्वान पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार व शास्त्रोक्त विधि-विधान के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन कमलेश मंत्री ने किया। अतिथियों का सम्मान सभी ट्रस्ट पदाधिकारियों व गणमान्यजनों ने किया।
सभी ट्रस्टियों का भी किया सम्मान
इस भवन के निर्माण के लिये गठित ‘‘श्री महाकाल महेश सेवा ट्रस्ट’’ के अध्यक्ष जयप्रकाश राठी ने स्वागत भाषण देते हुए ट्रस्ट की अभी तक की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। भवन निर्माण संयोजक डॉ. वासुदेव काबरा ने भवन निर्माण से संबंधित समस्त जानकारी विस्तार पूर्वक प्रस्तुत की।
इस अवसर पर समस्त ट्रस्टियों का स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में जिला माहेश्वरी सभा अध्यक्ष महेश लड्ढा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पश्चिमी म.प्र. प्रादेशिक सभा राजेन्द्र ईनानी, राजेन्द्र कचौलिया इंदौर, ओपी तोतला, रामरतन लड्ढा, रामेश्वर भूतड़ा, राजेन्द्र समदानी, अजय मूंदड़ा, शैलेन्द्र राठी, नवल माहेश्वरी, पुष्कर बाहेती, भूपेन्द्र भूतड़ा, दिनेश माहेश्वरी, लक्ष्मीनारायण मूंदड़ा, शांतादेवी मंडोवरा, शीतल मूंदड़ा आदि सहित श्री महाकाल महेश सेवा ट्र्रस्ट के समस्त ट्रस्टीजन उपस्थित थे। आभार सचिव कैलाश डागा ने व्यक्त किया।
सभी ने की भवन निर्माण की सराहना
भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षा स्थली अंकपात क्षेत्र में भवन निर्माण की समस्त अतिथियों ने भी सराहना की एवं समाजजनों से इस पुनीत कार्य में सहयोगी बनने की अपील की। मुख्य अतिथि नवल राठी ने कहा कि तीर्थ स्थल उज्जैन में माहेश्वरी भवन बने यह पिता श्री बंशीलालजी राठी का सपना है, जिसे पूरा करने में सभी ट्रस्टी लगे हुए हैं।
पिताजी के सपने को साकार करने में राठी परिवार अपना सभी प्रकार का सहयोग प्रदान करेगा। धन की भी कमी नहीं आने दी जाऐगी। विशिष्ट अतिथि डॉ. झंवर ने इस पुनीत कार्य के लिये आयोजकों तथा समस्त समाजजनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सकारात्मकता व संकल्प ही वह शक्ति है जिससे कठिन कार्य भी सहज हो जाता है।
उन्होंने अपनी जीवन यात्रा के प्रसंग भी सुनाये कि उन्होंने किस तरह अपनी 6 कंपनियों को पूर्णतः ऋण मुक्त किया। स्वयं डॉ. झंवर ने भी इस भवन के निर्माण में सहयोगी बनने की इच्छा व्यक्त की। विशेष अतिथि श्री सोमानी ने कहा कि इस भूमि की ऊर्जा से ही लगता है यह तपोभूमि है। अतः शीघ्र ही निर्माण कार्य पूर्ण होगा, ऐसी आशा करते हैं।
उन्होंने दान का महत्व बताते हुए कहा कि ऐसे पुनीत कार्य के लिये दिये गये दान से अक्षय पुण्य लाभ प्राप्त होता है। श्री सोमानी ने इस भवन के निर्माण में तन-मन-धन से सहयोग की सभी समाजजनों से अपील की।