News

शीघ्र ही साकार होगा समाज का सपना “श्री महेशधाम”

उज्जैन। भगवान श्री महाकालेश्वर की नगरी में भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षा स्थली अंकपात क्षेत्र में माहेश्वरी समाज का बहुप्रतीक्षित भव्य भवन ‘‘श्री महेशधाम’’ – (श्री गंगाधर बंशीलाल राठी ट्रस्ट (चैन्नई) (भवन) रामनवमी पर्व 10 अप्रैल से निर्मित होना प्रारम्भ होगा।

संभवत: यह जयपुर के ‘‘उत्सव भवन’’ के बाद देश में समाज का सबसे भव्य भवन रहेगा। उक्त जानकारी देते हुए भवन निर्माण संयोजक डॉ वासुदेव काबरा ने बताया कि श्री महाकाल महेश सेवा ट्रस्ट द्वारा निर्मित यह भवन समाज के लिये गौरव का प्रतीक होगा।

कारण है यह अपने स्वरूप में तो भव्य व अत्याधुनिक सुविधा से युक्त रहेगा ही साथ ही इसका निर्माण भी अंकपात क्षेत्र में हो रहा है, जो सिंहस्थ महाकुम्भ की आयोजन स्थली भी रहता है। इस भवन का निर्माण 12 हजार वर्गफीट के विशाल क्षेत्र में होगा, जिसमें 74 कमरों के साथ ही अन्य सुविधाओं का भी निर्माण होगा। इसका नक्शा सहित अन्य समस्त कार्यवाही भी पूर्ण हो चुकी है।


दानदाता मुक्त हस्त से सहयोग में आगे

इस भवन में मुख्य दानदाता भामाशाह अ.भा. माहेश्वरी महासभा के पूर्व अध्यक्ष बंशीलाल राठी चेन्नई हैं। आपका विशेष रूप से आग्रह है कि तीर्थनगरी उज्जयिनी में माहेश्वरी बंधुओं के आवास के लिये एक सर्वसुविधायुक्त भवन का निर्माण हो। आपने देशभर के सभी माहेश्वरी भाईयों से आग्रह किया कि इस भवन निर्माण में तन-मन-धन से सहयोग प्रदान करें।

उज्जैन के वरिष्ठ समाजसेवी श्री रामरतन लड्ढा, पूर्व जिलाध्याक्ष डॉ वासुदेव काबरा, महासभा प्रतिनिधि डॉ रवींद्र राठी, इंदौर निवासी श्री पवन लड्ढा, खंडवा के श्री अजमेरा, श्री राजेंद्र ईनाणी, श्रीमती शांतादेवी मंडोवरा, श्री नरेन्द्र मंत्री, श्री शंकरलाल राठी, श्री पंकज केला, आदि कई दान दाताओं ने कक्ष निर्माण के लिये सहयोग राशि की घोषणा की है।


शुभारम्भ की भी भव्य तैयारी

इस बहुप्रतीक्षित भवन के निर्माण का शुभारम्भ रामनवमी 10 अप्रैल को होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महासभा के कार्यसमिति सदस्य श्री नवल जी राठी चैन्नई उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के विशेष अतिथि उद्योगपति एवं समाजसेवी श्री रोहित सोमानी इंदौर रहेंगे।

श्री काबरा ने बताया कि भवन निर्माण संस्था श्री महाकाल महेश सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष जयप्रकाश राठी, सचिव कैलाश डागा, कोषाध्यक्ष नवल किशोर माहेश्वरी, संरक्षक ट्रस्टी ओमप्रकाश तोतला, उपाध्यक्ष अजय मूंदड़ा, पंकज केला, भूपेंद्र भूतड़ा, मनमोहन मंत्री, शैलेन्द्र राठी, श्रीमती गीता तोतला, निरंजन हेड़ा, पुष्कर बाहेती आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने तथा इस भवन के निर्माण में सहयोगी बनने की समाजजनों से अपील की।


Related Articles

Back to top button