News

घरेलु उद्योग के लिए प्रदर्शनी

परिवार को आर्थिक सहायता देने के लिए समाज की गृहणियां घर से ही लघु गृह उद्योग चला रही हैं। उनकी कला और कार्य को प्रोत्साहन और बढ़ावा देने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब मालेगांव द्वारा एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें छोटे छोटे घरेलु उद्योगों के प्रचार-प्रसार एवं बिक्री के लिए निःशुल्क स्थान की व्यवस्था शमा जाजू ने की। प्रदर्शनी का शुभारम्भ शीला तापड़िया ने किया। उल्लेखनीय है कि श्राद्ध पक्ष में भी क्लब द्वारा सतत अन्नदान किया गया। जानकारी जिलाध्यक्ष सरिता बाहेती ने दी।


Subscribe us on YouTube

Via
Sri Maheshwari Times

Related Articles

Back to top button