कोरोना वायरस से लड़ रहे प्रशासन की मदद में आगे आया सोमाणी संस्थान
रेवाड़ी: राष्ट्रीय नवचेतना मंच के संयोजक जन नेता विजय सोमाणी ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि सोमाणी संस्थान द्वारा निर्मित स्कूल को कोरोनावायरस के लिए रेवाड़ी जिला प्रशासन उपयोग में ले रहा है।
उसी क्रम में राष्ट्रीय नवचेतना मंच इकाई ने पूरे जिले में कहीं भी इस महामारी में खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर के लिए पूरे जिले गांव व शहर में सहयोग के लिए दौरा करेगा।
जिला प्रशासन के सजग प्रयासों से ला एंड आर्डर की स्थिति ठीक बनी हुई है लेकिन शराब के ठेके पर प्रशासन की निगाह क्यों नहीं जा रही है इसकी जवाबदेही आबकारी विभाग को तय की जानी चाहिए कि किन अधिकारी व कर्मचारी के तालमेल से यह गोरखधंधा चल रहा है। पुलिस प्रशासन व कर्मचारी आम नागरिकों के सहयोग का भाव रखे कुछ जगह जनता के साथ धक्का-मुक्की का व्यवहार ठीक नहीं है।
Subscribe us on YouTube
उल्लेखनीय है कि रेवाड़ी में आज दिनांक 27/3/2020 को कोई भी केस पॉजिटिव नहीं पाया हालांकि विदेश से लौटे उन सभी लोगों की आवश्यक जांच व क्वारंटाइन करने के बाद सुखद स्थिति बनी हुई है।
सोमाणी ने करोना के बायाप्रोडक्ट बेरोजगारी, लाचारी, लूट-खसोट,आर्थिक मंदी, मौसम की मार के लिए सरकार व प्रशासन को, नौजवानों, महिलाओं, किसानों व अपंजीकृत मजदूरों के लिए विशेष योजना विशेष पैकेज दी जाने की मांग की।
जननेता ने कहा कि खासतौर पर अफवाहों से दूर रहें और अपने अपने घरों में हवन करें जिससे वातावरण शुद्ध रहेगा उन्होंने अंत में कहा कि राष्ट्रीय नव चेतना मंच प्रशासन के जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाने के लिये सभी मंच से जुड़ी इकाई को सजग रहने को कहा है।
प्रेषक:- राष्ट्रीय नव चेतना मंच