News

‘महेश गौरव पुरस्कार’ से भरत झंवर सम्मानित

अहमदनगर। गत 1 मई महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर ‘अहमदनगर जिला माहेश्वरी सभा’ द्वारा रामनाथ धूत सभागृह, ‘माऊली संकुल’, अहमदनगर में विविध क्षेत्र में कार्य करने वाले माहेश्वरी समाजजनों को सम्मानित किया गया। क्रीड़ा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए जिला स्तरीय ‘महेश गौरव पुरस्कार – क्रीड़ा’ से अहमदनगर के भरत झंवर को सम्मानित किया गया।

सायकलिंग, गिर्यारोहण (ट्रेकिंग), मैराथन, रंनिंग जैसे खेलो में विशेष कार्य करने के लिए उन्हें वर्ष 2019 से 2022 के लिए महेश गौरव-क्रीड़ा क्षेत्र के लिए सम्मानपत्र देकर पुरस्कृत किया गया। श्री झंवर कंपनी सेक्रेटरी व कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट हैं तथा पिछले 10 सालों से शिक्षा क्षेत्र व समाज कार्य में भी योगदान दे रहे हैं। समारोह में प्रदेशाध्यक्ष सत्यनारायण लाहोटी, जिला अध्यक्ष अनीष मनियार, जिला सचिव अजय जाजू, स्वागत-अध्यक्ष मोहनलाल मानधना, तालुका अध्यक्ष विनोद मालपानी आदि उपस्थित थे।


Related Articles

Back to top button