श्री महेश धाम के मुख्य द्वार का हुआ भूमिपूजन
उज्जैन। भगवान श्री महाकालेश्वर की नगरी उज्जैन में आने वाले समाज के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये अंकपात क्षेत्र में भव्य समाज भवन ‘‘श्री महेश धाम’’ का निर्माण समाज के संगठन ‘‘श्री महाकाल महेश सेवा ट्रस्ट’’ द्वारा करवाया जा रहा है। इस निर्माण की श्रृंखला में इस भवन के मुख्य द्वार के निर्माण का भूमिपूजन हुआ।
श्री महाकाल महेश सेवा ट्रस्ट द्वारा निर्माणाधीन महेश धाम के स्व. श्री मदनलाल जी पलोड़ की स्मृति में निर्मित होने जा रहे मुख्य द्वार का भूमि पूजन अ.भा. माहेश्वरी महासभा के पूर्व उपसभापति एवं आर.आर. केबल के चेयरपर्सन त्रिभुवन काबरा के करकमलों से हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंदौर जिला माहेश्वरी सभा अध्यक्ष श्री रामस्वरूप धुत ने की। स्वागत भाषण ट्रस्ट अध्यक्ष जयप्रकाश राठी ने दिया। कार्यक्रम का संचालन सचिव केलाश डागा ने किया।
इस अवसर पर मुख्य द्वार के दानदाता पलोड़ परिवार की विशेष रूप से उपस्थित थे। पलोड़ परिवार की ओर से श्याम माहेश्वरी ने उद्बोधन दिया। इस आयोजन में ओमप्रकाश पलोड़, रतनलाल पलोड़, सत्यनारायण पलोड आनंद बांगड़, रामरतन लड्ढा, राजेश डागा, दिनेश लड्ढा, हेमेंद्र माहेश्वरी, महेश लड्ढा,प्रखर काकानी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र इनानी, कैलाशचंद राठी, रमेश हेड़ा, नवल माहेश्वरी, शैलेंद्र राठी, दिलीप लोया, महिमा मंडल अध्यक्ष संगीता भूतडा, उज्जैन जिला माहेश्वरी सभा सचिव नवीन बाहेती आदि गणमान्यजन उपस्थित थे। अतिथि परिचय भूपेंद्र भूतडा ने दिया।
मुक्त हस्त से समाज तैयार
इस भवन के निर्माण की शुरूआत से ही देशभर के भामाशाह मुक्त हस्त से अपना आर्थिक सहयोग प्रदान करते आ रहे हैं। इसी का परिणाम है कि यह भवन शीघ्र ही साकार स्वरूप लेने की ओर अग्रसर है। भवन के मुख्य द्वार के भूमिपूजन अवसर पर आर.आर. कॉबेल व काबरा परिवार की ओर से इस भवन के निर्माण में 51 लाख रुपये की सहयोग राशि प्रदान करने की घोषणा करते हुए श्री काबरा ने इस भवन को भगवान श्री महाकालेश्वर की नगरी में माहेश्वरी समाज की शान कहा।
उन्होंने कहा कि निश्चय ही यह भवन यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं के लिये घर जैसा आवास सिद्ध होगा। इन्दौर माहेश्वरी जिला सभा अध्यक्ष स्वस्वरूप धूत ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि शीघ्र ही यह सभी समाज बंधुओं के सहयोग से भव्य भवन बनेगा। आपने सभी बंधुओं से आग्रह किया कि इसमें तन-मन-धन से अपना सहयोग प्रदान कर अवश्य ही पुण्य के सहभागी बनें। स्वयं श्री धूत ने इस अवसर पर 5 लाख रुपये की सहयोग राशि के साथ ट्रस्ट मंडल सदस्य बनने की घोषणा की।
सफलता के लिये श्रेष्ठ प्रबंधन जरूरी- श्री काबरा
इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि त्रिभुवन काबरा ने अपने जीवन के संघर्ष की कहानी साझा करते हुए कहा कि किसी की भी सफलता में उसकी टीम का सहयोग व कार्य की गुणवत्ता बहुत मायने रखती है। मेरे शुरुआती दौर में मामाजी ने कहा कि पैâक्ट्री घाटे में चल रही है, तो इसे बंद कर दें। मैंने उनस कारणों को जाना और उन कमियों को दूर करने में जुट गया। आज वही उद्योग वृहद वटवृक्ष का रुप ले चुका है। आज मैं आराम से रहता हूँ, तो इसका कारण प्रबंधन ही है।
असफलता कार्य करने की त्रुटि से मिलती है। श्री काबरा ने परिवार के मुद्दे पर कहा कि सुखी जीवन के लिये संस्कार व परिवार प्रबंधन भी जरूरी है। संयुक्त परिवार वास्तव में अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं क्योंकि उनके लाभ अधिक हैं।
आज हम वर्ष भर अपने – अपने काम में व्यस्त रहते हैं लेकिन दीपावली के चार दिन सभी एक साथ बिताते हैं। इससे परिवार का आपसी प्रेम व एकजुटता बढ़ती है। आज हम मोबाईल पर इतने व्यस्त हैं कि प्रत्यक्ष सम्पर्कों में कमी आ गई है। इक्वल स्टेटस की सोच में हम आफिस के कार्य को घर के काम से अधिक सम्मान देते हैं। जबकि घर सम्भालना उससे भी महत्वपूर्ण है।