News

अखिल बने सबसे कम उम्र के CFO

भीलवाड़ा। चार्टर्ड अकाउंटेंट, मोटिवेशनल स्पीकर और अमेजन बेस्टसेलर ‘लव इज बियॉन्ड एवरीथिंग’ के लेखक अखिल माहेश्वरी को टाटा ग्रुप कंपनी नोवा इंटीग्रेटेड सिस्टम लिमिटेड का सीएफओ नियुक्त किया गया है।

यह कंपनी डिफेंस सेक्टर में दिल्ली, नोएडा और हैदराबाद में कार्य करती है। 30 वर्ष की आयु में कामयाबी हासिल करने वाले अखिल कई सेक्टर्स जैसे कि एजुकेशन, मैन्युफैक्चरिंग, रिटेल, बैंकिंग, आईटी, एयरोस्पेस, डिफेंस आदि के लिए काम करने के साथ मुंबई की कुछ र्‍उध् संस्थाओं में अंडरप्रिविलेज्ड बच्चों के लिए भी काम करते हैं। राजेश माहेश्वरी और राधा माहेश्वरी आपके माता-पिता हैं।


Related Articles

Back to top button