जैतून का तेल
जैतून के तेल का उपयोग आपने पिज्ज़ा तथा पास्ता में किया ही होगा। असल में यह बहुत गुणकारी है, पर क्या आप जानते हैं कि असल में जैतून का तेल आपकी त्वचा के लिये इसलिए गुणकारी है, क्योंकि यह त्वचा के पोरों को बंद किए बगैर ही सीधे त्वचा में जाकर पोषण प्रदान करता है जिससे त्वचा आसानी से सांस लेती रहती है। यह आपकी त्वचा, बालों और नाखूनों के लिए वरदान है।
कसी हुई त्वचा के लिए
यदि आपके चेहरे की त्वचा मुरझाई सी लगती है तो कुछ बूँद तेल लेकर इसे लगाइए। 10 मिनट छोड़ दीजिये फिर धो लीजिए। हो गया न आपका चेहरा चमकदार। इसे लगभग रोज़ ही करिए।
नमी के लिए
यदि आपकी त्वचा की नमी खोई-खोई सी लगती है तो आपको जैतून के तेल में भीगी हुई मुल्तानी मिट्टी तथा एवोकाडो मिलाकर लगाना चाहिये। 10 मिनट बाद धो लें और कमाल देखें।
क्यूटिकल तथा नाखूनों के लिए
यदि आपकी क्यूटिकल उखड़ी सी लगती है और नाखून जल्दी ही टूट जाते हैं तो कुनकुने तेल में अपने नाखूनों को आधे घंटे तक डुबोकर रखें।
रूखे हाथों के लिए
यदि आपके हाथ बहुत रूखे हो गए है और मैनीक्योर करने का समय नहीं है तो जैतून का तेल हाथों में अच्छी तरह मसलें और दस्ताने पहनकर सो जाएं। सुबह तक आपके हाथ होंगे नर्म मुलायम।
लाजवाब लिप्स के लिये
रात को होठों पर जैतून के तेल की हलकी मालिश करें। सुबह फर्क देखें।
स्नान से ताजगी
स्नान से ताजगी पाने के लिये आपको टब या बकेट में एक या दो चम्मच जैतून का तेल तथा कुछ बूँदें अपने मनपसंद सुगंधित तेल की डालनी है।
झुर्रियों से छुटकारा
झुर्रियों से छुटकारा चाहती हैं तो जैतून के तेल में निम्बू का रस मिलाकर लगाएं।
बालों की खूबसूरती
जैतून के तेल की सर पर अच्छी मसाज के बाद आप हलके गर्म टॉवल से इसे ढक लें। फिर आधे घंटे के बाद सिर धो डालें। इससे बालों की 90 प्रतिशत समस्या अपने आप हल हो जाएगी। तो ये थे कुछ टिप्स जो सिर्फ जैतून के तेल के प्रयोग से ही किए जा सकते हैं लेकिन यह भी ध्यान रखना चाहिये कि जैतून का तेल बहुत ज़्यादा केमिकली प्रोसेस्ड न हो।